रमजानीपुर से पीरपैंती तक एनएच 80 तालाब में तब्दील
कहलगांव. एनएच 80 रमजानीपुर से पीरपैंती तक बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भरा है. एनएच जगह-जगह तालाब में तब्दील हो गया है. हर रोज रमजानीपुर से पीरपैंती तक दर्जनों ट्रक गड्ढे में फंस कर खराब हो रहे हैं. शनिवार देर रात शिवनारायणपुर हाट व थाना के […]
कहलगांव. एनएच 80 रमजानीपुर से पीरपैंती तक बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है. बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भरा है. एनएच जगह-जगह तालाब में तब्दील हो गया है. हर रोज रमजानीपुर से पीरपैंती तक दर्जनों ट्रक गड्ढे में फंस कर खराब हो रहे हैं. शनिवार देर रात शिवनारायणपुर हाट व थाना के पास दो लोड ट्रक गड्ढे में फंस गये. देर रात से सुबह तक दोनों ओर शिवनारायणपुर से विक्रमशिला व शिवनारायणपुर से आमापाली तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. फंसे हुए ट्रकों पर लदी छर्री लदी थी, जिसे गिरा कर ट्रक को किसी तरह निकाला गया. शिवनारायणपुर में पोखरनुमा गड्ढे में प्रतिदिन ट्रकों का फंसना आम हो गया है. शिवनारायणपुर के लोगों ने बताया कि इस गड्ढे दस में से एक ट्रक जरूर फंस जाता है. इसके बाद जाम लग जाता है.सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने किया जाम रमजानीपुर के ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. रमजानीपुर के दूधनाथ यादव, भरत यादव, रामप्रवेश यादव, श्रीनाथ यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, सुरेंद्र कुमार, सिपाही यादव, राजेंद्र यादव, श्रवण राय, सुबोध राय, जयकुमार यादव आदि ने कहा कि सड़क की दुर्दशा को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद दौरा रहने पर भी इस ओर से नहीं गुजरते हैं. वह बगल के बाराहाट-पीरपैंती रोड से होकर गुजरते हैं. कहते हैं अधीक्षण अभियंता एनएच के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रमजानीपुर से पीरपैंती तक सड़क निर्माण के लिए एनएच द्वारा भारत सरकार व बिहार सरकार को प्राक्कलन भेजा गया है. प्रक्रिया में क्यों देर हो रही है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. मरम्मत का काम कब तक शुरू हो पायेगा, यह बताना अभी संभव नहीं है.