कस्तूरबा स्कूल के वार्डन व संचालक का वेतन रोका

संवाददाता,भागलपुर सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने रविवार को नवगछिया व बिहपुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. नवगछिया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पाया कि सौ लड़कियों में 91 उपस्थित थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें 13 लड़की ऐसी थीं, जो अंडर एज थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 12:05 AM

संवाददाता,भागलपुर सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने रविवार को नवगछिया व बिहपुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. नवगछिया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पाया कि सौ लड़कियों में 91 उपस्थित थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें 13 लड़की ऐसी थीं, जो अंडर एज थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्कूल के वार्डन और संचालक को फटकार लगाते हुए तत्काल सभी 13 अंडर एज लड़की को स्कूल से हटाने का निर्देश दिया. वार्डेन व संचालक पर आर्थिक दंड की कार्रवाई करते हुए इन बच्चों पर जितना व्यय हुआ है, उसकी भरपाई करने का निर्देश दिया. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 11 से 14 साल की लड़कियां पढ़ती हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बिहपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. बिहपुर में निरीक्षण के दौरान पाया कि सौ लड़कियों में मात्र 32 लड़की ही उपस्थित थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से वार्डेन व संचालक का वेतन रोकने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जब तक स्कूल में सौ लड़की नहीं आयेंगी, तब तक वार्डेन व संचालक के वेतन से प्रत्येक महीने 5 प्रतिशत की कटौती की जायेगी. स्कूल के आदेशपाल निर्मल कुमार पिछले पांच जुलाई से बिना किसी सूचना के गायब रहने के बावजूद उसे रजिस्टर में उपस्थिति दिखाया गया. यह कैसे हो रहा था, इसको लेकर वार्डेन व संचालक को शोकॉज जारी किया.

Next Article

Exit mobile version