profilePicture

भागलपुर के दवा व्यवसायी से रजौन में ढाई लाख की लूट

संझा गांव के पास की घटनाबाइक में टक्कर मार कर गिराया, लूटे रुपयेहथियार लहराते हुए सुजाल कोरामा की ओर भागे सभीप्रतिनिधि, रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार व्यवसायी आशीष सिंघानियां से ढाई लाख रुपये लूट लिये. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 12:05 AM

संझा गांव के पास की घटनाबाइक में टक्कर मार कर गिराया, लूटे रुपयेहथियार लहराते हुए सुजाल कोरामा की ओर भागे सभीप्रतिनिधि, रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार व्यवसायी आशीष सिंघानियां से ढाई लाख रुपये लूट लिये. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. तीन बाइक पर सवार थे छह अपराधीभागलपुर के दवा व्यवसायी बांका से दवा के एवज में उधार पैसे की वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तीन बाइक पर सवार छह अपराधी ने उनको रुकने को कहा. दवा व्यवसायी के नहीं रुकने पर एक अपराधी ने उन्हें टक्कर मार कर गिरा दिया और उनसे ढ़ाई लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए सुजाल कोरामा की ओर भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना पीडि़त ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मालूम हो कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग खराब है. इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस कारण उस मार्ग पर वाहन काफी धीमी गति से चलती है. साथ ही जिस स्थान पर पीडि़त द्वारा घटनास्थल बताया जा रहा है वह बीच गांव में है जिस कारण पुलिस इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रही है. हालांकि रजौन थानाध्यक्ष द्वारा जिले सहित जगदीशपुर, सन्हौला, नाथनगर सहित अन्य स्थानों की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. घटना की सूचना मिली है. पुलिस को मौके पर भेजा गया है. हालांकि पीडि़त के द्वारा जो बयान दिया जा रहा है वह थोड़ा पेचीदा लग रहा है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका

Next Article

Exit mobile version