सांप काटने से महिला की मौत
भागलपुर. अकबरनगर की फूल कुमारी (16) की मौत सांप काटने से रविवार को हो गयी. घटना सुबह की है. परिजनों ने बताया कि फूल कुमारी घर के आंगन में काम कर रही थी. इसी क्रम सांप ने काट लिया. बेहोशी की हालत में युवती को झाड़ फूंक के लिए अकबरनगर व नाथनगर विषहरी स्थान लाया. […]
भागलपुर. अकबरनगर की फूल कुमारी (16) की मौत सांप काटने से रविवार को हो गयी. घटना सुबह की है. परिजनों ने बताया कि फूल कुमारी घर के आंगन में काम कर रही थी. इसी क्रम सांप ने काट लिया. बेहोशी की हालत में युवती को झाड़ फूंक के लिए अकबरनगर व नाथनगर विषहरी स्थान लाया. हालत ज्यादा बिगड़ने पर युवती को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.