profilePicture

महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत : डीआरएम

भागलपुर: समाज की महिलाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है. वह अपनी सुरक्षा के लिए खुद तैयार रहें. फेसबुक पर महिलाओं को संगठित करने की अपील की है. इसमें अब तक 350 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं. उक्त बातें मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम आरके गुप्ता ने रविवार को भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 1:32 AM

भागलपुर: समाज की महिलाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है. वह अपनी सुरक्षा के लिए खुद तैयार रहें. फेसबुक पर महिलाओं को संगठित करने की अपील की है. इसमें अब तक 350 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं. उक्त बातें मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम आरके गुप्ता ने रविवार को भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से देवी बाबू धर्मशाला परिसर में आयोजित महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कही. मारवाड़ी महाविद्यालय के तीन टॉपर छात्रों रिंकी कुमारी वाणिज्य संकाय के लिए, ओम प्रकाश साह को विज्ञान संकाय के लिए और प्रज्ञा कुमारी को कला संकाय के लिए राय बहादुर वंशीधर ढांढनिया प्रतिभा सम्मान से उनके पौत्र अशोक कुमार ढांढनियां ने पुरस्कृत किया. 2100 रुपये नकद राशि, अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया गया. इससे पहले दोपहर दो बजे ध्वजा रोहण, हवन, पूजन एवं आरती का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद कलात्मक कार्यक्रम हुआ. 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने रद्दी से बनायी हस्त कला प्रदर्शनी लगायी. छोटे-छोटे बच्चों ने महाराज अग्रसेन का चित्र बनाया. फूलों से आरती की थाली सजाने की प्रतियोगिता हुई. इसमें महिलाएं व लड़कियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्यमी प्रतिनिधि मुकुटधारी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मेयर दीपक भुवानियां दीपू थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने की और स्वागत भाषण पढ़ा. मंच का संचालन महामंत्री संजय जैन एवं डॉ पवन पोद्दार ने किया. बनवारी लाल खेतान, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, ईश्वर चंद्र झुनझुनवाला आदि ने महाराज अग्रसेन एवं समाज के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला. इसी दौरान समाज के प्रबुद्ध जन बनारसी दास टिबरेवाल, मुकुटधारी अग्रवाल, महिला वर्ग से लक्ष्मी कोटरीवाल, पुष्पा महेशका को सम्मानित किया गया. अभिषेक डालमिया को यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीए पुनित चौधरी, बी प्रसाद, पवन बाजोरिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अशोक बंसल, हीरा नाथ केडिया, अमरनाथ चमड़िया, गोकुल कोटरीवाल, नारायण कोटरीवाल, पवन भिवानीवाला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version