पूर्व सांसद व डीसीएलआर ने तुड़वाया विधायक का अनशन
फोटो13इपीचनत7कैप्सन, विधायक को जूस पिला अनशन तुड़वाते पूर्व सांसद, डीसीएलआर, सीओ व अन्यबिहपुर. फसल क्षतिपूर्ति से वंचित किसानांे को क्षतिपूर्ति देने व प्रखंड के सभी पंचायतांे में क्षतिपूर्ति की जांच के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठे विधायक ई शैलेंद्र का आमरण अनशन देर रात डीसीएलआर संजीव कुमार, पूर्व सांसद अनिल यादव व सीओ प्रवीण […]
फोटो13इपीचनत7कैप्सन, विधायक को जूस पिला अनशन तुड़वाते पूर्व सांसद, डीसीएलआर, सीओ व अन्यबिहपुर. फसल क्षतिपूर्ति से वंचित किसानांे को क्षतिपूर्ति देने व प्रखंड के सभी पंचायतांे में क्षतिपूर्ति की जांच के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठे विधायक ई शैलेंद्र का आमरण अनशन देर रात डीसीएलआर संजीव कुमार, पूर्व सांसद अनिल यादव व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने जूस पिला कर तुड़वाया. मौके पर पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी,चंद्रकिशोर शर्मा, नवीन उर्फ चुन्नू समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.कांग्रेस नेता ने बीडीओ से की बातबिहपुर. क्षतिपूर्ति मामले में सोमवार की कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सह जिप सदस्य गौरव राय ने बीडीओ से फोन पर बात की. बीडीओ छाया कुमारी ने कहा कि रिपोर्ट सरेंडर हो चुका है. मामले में जिला के पदाधिकारी से दिशा निर्देश लिया जा रहा है. जिसके आलोक में कार्रवाई की जायेगी.नवगछिया.भवानीपुर थाना क्षेत्र के मन्नो सिंह व बमबम यादव को सोमवार भवानीपुर थाना प्रभारी ने जेल भेज दिया. दोनों अभियुक्त नारायणपुर के नेपाली यादव की नाव करीब एक वर्ष पूर्व लूट ली थी. इस मामले में दोनांे नामजद आरापी थे.