दो दिन तक ऊमस से रहेगी परेशानी
-16 जुलाई से हो सकती है बारिशसंवाददाता,भागलपुरसोमवार को ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान, 27.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान व आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गयी. सुबह आर्द्रता अधिक थी. सूरज तल्ख था. इससे वातावरण शुष्क हो गया और हवा की गति धीमी […]
-16 जुलाई से हो सकती है बारिशसंवाददाता,भागलपुरसोमवार को ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 31.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान, 27.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान व आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गयी. सुबह आर्द्रता अधिक थी. सूरज तल्ख था. इससे वातावरण शुष्क हो गया और हवा की गति धीमी हो गयी. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहेगी और लोग गरमी से बेहाल रहेंगे. चूंकि मानसून पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर चला गया है. फिर 16 के बाद बारिश होने की संभावना है.