अलीगंज चौक पर समिति का महाजाम आज

तसवीरबूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने किया जन संपर्क अभियान वरीय संवाददाता, भागलपुर बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमें समिति सदस्यों ने बूचड़खाना के विरोध में काले झंडे भी लगाये. समिति ने मंगलवार को अलीगंज चौक पर बंद और महाजाम करने का आह्वान किया. इस महाजाम में एंबुलेंस को नहीं रोका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 AM

तसवीरबूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने किया जन संपर्क अभियान वरीय संवाददाता, भागलपुर बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इसमें समिति सदस्यों ने बूचड़खाना के विरोध में काले झंडे भी लगाये. समिति ने मंगलवार को अलीगंज चौक पर बंद और महाजाम करने का आह्वान किया. इस महाजाम में एंबुलेंस को नहीं रोका जायेगा. वार्ड पार्षद संतोष कुमार के नेतृत्व में समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. आंदोलन में भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के इकबाल अंसारी के साथ काफी संख्या में सदस्य मौजूद होंगे. इस अवसर पर पवन गुप्ता, निरंजन साह, योगेश पांडेय, उत्तम कुमार सिंह, पिंटू सिंह, राजेश साह, विजय साह, बिन्देश्वरी साह, अजय शंकर प्रसाद, देवेंद्र दास आदि उपस्थित थे. समिति ने कहा कि प्रशासन ने अगर बूचड़खाना के विरोध में सख्त कदम नहीं उठाया तो यह चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version