23 जून 2014 को हुई थी दारोगा अविनाश की हत्या
फ्लैश बैकशाहकुंड के खुलनी में मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली23 जून 2014 को भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र में पचरुखी-खुलनी पथ के बांध पर रात साढ़े आठ बजे रमनी बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में शाहकुंड थाने में पदस्थापित दारोगा अविनाश कुमार (35) शहीद हो गये थे. अपराधियों ने […]
फ्लैश बैकशाहकुंड के खुलनी में मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली23 जून 2014 को भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र में पचरुखी-खुलनी पथ के बांध पर रात साढ़े आठ बजे रमनी बहियार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में शाहकुंड थाने में पदस्थापित दारोगा अविनाश कुमार (35) शहीद हो गये थे. अपराधियों ने दारोगा के नाक में गोली मारी थी. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. शाहकुंड पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए उन्हें जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया था. भागलपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया था. शहीद अविनाश 2009 बैच के दारोगा थे और मूलत: मुंगेर जिले के महादेवपुर-नौवागढ़ी के रहने वाले थे. घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कांड का मास्टरमाइंड टोपला अब तक गिरफ्त से बाहर है.