कजरा में नक्सलियों से मुठभेड़ में मारे गये थे कवैया एसएचओ व सात बीएमपी जवान
29 अगस्त 2010 को कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में कवैया थाना के तत्कालीन एसएचओ भूलन यादव सहित सात बीएमपी-10 जवानों की मौत हो गयी थी. नक्सलियों ने पुलिस के हथियार लूट लिये थे. तीन पुलिस कर्मियों को अगवा कर लिया था. दो दिन बाद बीएमपी के जमादार लुकस […]
29 अगस्त 2010 को कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में कवैया थाना के तत्कालीन एसएचओ भूलन यादव सहित सात बीएमपी-10 जवानों की मौत हो गयी थी. नक्सलियों ने पुलिस के हथियार लूट लिये थे. तीन पुलिस कर्मियों को अगवा कर लिया था. दो दिन बाद बीएमपी के जमादार लुकस टेटे की हत्या कर उसके शव को शृंगि ऋषि धाम के पास रास्ते पर फेंक दिया था. बाद में चार दिन बाद दो अन्य अगवा पुलिस कर्मियों तत्कालीन माणिकपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार यादव व कजरा थाना के प्रशिक्षु दारोगा रूपेश कुमार को रिहा कर दिया था.