मतदान केंद्रों की तैयारी को लेकर बैठक आज

संवाददाता,भागलपुर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2015 के मद्देनजर सदर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर किस प्रकार की बुनियादी सुविधाएं हैं और बूथ वाइज मतदाताओं की क्या स्थिति है आदि विषयों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दी. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र-156 में करीब 300 मतदान केंद्र हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

संवाददाता,भागलपुर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2015 के मद्देनजर सदर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर किस प्रकार की बुनियादी सुविधाएं हैं और बूथ वाइज मतदाताओं की क्या स्थिति है आदि विषयों पर बैठक में विस्तार से चर्चा की जायेगी. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दी. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र-156 में करीब 300 मतदान केंद्र हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर कहा है कि बैठक में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, सभी बीएलओ को उपस्थित रहना अनिवार्य है. जो भी पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाये जायेंगे, उनके खिलाफ निर्वाचक नियमावली 1950 धारा 32 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. सदर प्रखंड कार्यालय में आज होने वाली बैठक इस प्रकार है. एक से लेकर 100 तक के मतदान केंद्रों की बैठक सुबह 11 से 12 बजे तक होगी. 101 से 200 तक के मतदान केंद्रों की बैठक 12.30 से 1.30 तक होगी. इसके अलावा 200 से 300 तक के मतदान केंद्रों की बैठक दो से तीन बजे तक होगी.

Next Article

Exit mobile version