स्लॉटर हाउस के लिए डीपीआर में किया संशोधन
संवाददाता, भागलपुरस्लॉटर हाउस के लिए तीन करोड़ रुपये के डीपीआर को संशोधित कर लिया गया है. इसमें ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की गयी है, ताकि गंदा पानी की निकासी हो सके. नगर निगम संशोधित डीपीआर को जल्द ही स्वीकृति के लिए नगर विकास व आवास विभाग को भेजा जायेगा. स्लॉटर हाउस के निर्माण के लिए […]
संवाददाता, भागलपुरस्लॉटर हाउस के लिए तीन करोड़ रुपये के डीपीआर को संशोधित कर लिया गया है. इसमें ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की गयी है, ताकि गंदा पानी की निकासी हो सके. नगर निगम संशोधित डीपीआर को जल्द ही स्वीकृति के लिए नगर विकास व आवास विभाग को भेजा जायेगा. स्लॉटर हाउस के निर्माण के लिए वार्ड 49 में मौलानाचक के पूरब कसाव टोली में जगह चिह्नित किया गया है. मालूम हो कि स्लॉटर हाउस के प्रस्ताव को साल भर पहले भेजा गया था. प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी. इसके बाद डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेजा गया. मगर, सरकार ने निर्माण पर आपत्ति जतायी थी और निर्देश दिया गया था कि मानक के अनुरूप डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को रिवाइज किया जाये. डीपीआर दुर्गेश समाज कल्याण संस्थान, नालंदा ने तैयार किया है, जिसमें प्राक्कलन राशि तीन करोड़ रुपये शामिल है.