भागलपुर-हंसडीहा मार्ग की आपातकालीन मरम्मत आज से
संवाददाता, भागलपुर50 लाख की लागत से आपातकालीन मरम्मत होने वाली स्टेट हाइवे-19 का जगदीशपुर से हंसडीहा तक मार्ग का टेंडर बाराहाट के दीपक चौधरी के नाम हुआ है. मरम्मत का काम बुधवार से होगा. पहले फेज में बड़े गड्ढों को भरा जायेगा. इसके बाद जगदीशपुर से मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. मरम्मत के लिए […]
संवाददाता, भागलपुर50 लाख की लागत से आपातकालीन मरम्मत होने वाली स्टेट हाइवे-19 का जगदीशपुर से हंसडीहा तक मार्ग का टेंडर बाराहाट के दीपक चौधरी के नाम हुआ है. मरम्मत का काम बुधवार से होगा. पहले फेज में बड़े गड्ढों को भरा जायेगा. इसके बाद जगदीशपुर से मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. मरम्मत के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है. दूसरी ओर इस मार्ग का निर्माण 48.48 करोड़ की लागत से होना है. टेक्निकल बिड का टेंडर 29 जुलाई को है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी की मानें तो 15 माह तक निर्माण होना है.