त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची को लेेकर 3 पर्यवेक्षकों से शोकॉज

संवाददाताभागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मद्देनजर भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के तीन पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. उन्होंने कहा कि तय समय पर नोटिस का जवाब नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिन तीन पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

संवाददाताभागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के मद्देनजर भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के तीन पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. उन्होंने कहा कि तय समय पर नोटिस का जवाब नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिन तीन पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें शमीम अहमद, सहायक शिक्षक श्याम सुंदर हाइस्कूल, भागलपुर, कैलाश प्रसाद राम, सहायक शिक्षक एसएसबी गर्ल्स हाइस्कूल, नाथनगर और सुनील कुमार, सहायक शिक्षक मारवाड़ी पाठशाला, भागलपुर प्रमुख हैं. नोटिस में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के अंकेक्षण दल ने इन पर्यवेक्षकों के क्षेत्राधिकार मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के प्रारूप पत्र-6 में कई ऐसे आवेदन पाये गये, जिसमें उम्र संबंधी प्रमाणपत्र संलग्न नहीं था. इसके अलावा प्रारूप-6 का पार्ट-4 पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं पाये जाने पर आपत्ति दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version