दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
प्रतिनिधि, बौंसीद्वारवे गांव में डायन का आरोप लगा कर की गयी दोहरे हत्याकांड के मुख्य दोनों अभियुक्तों ने मंगलवार को बांका न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि दो जुलाई की रात गांव के ललित यादव व उनकी पत्नी गेदो देवी को उनके अपने ही भतीजे विशेश्वर यादव व चचेरे भाई लालू यादव ने […]
प्रतिनिधि, बौंसीद्वारवे गांव में डायन का आरोप लगा कर की गयी दोहरे हत्याकांड के मुख्य दोनों अभियुक्तों ने मंगलवार को बांका न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि दो जुलाई की रात गांव के ललित यादव व उनकी पत्नी गेदो देवी को उनके अपने ही भतीजे विशेश्वर यादव व चचेरे भाई लालू यादव ने गोली मार दी थी जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी. वहीं घटना के चश्मदीद गवाह मृतक की पोती प्रियंका को अपराधियों ने छोड़ दिया था. तीन जुलाई की सुबह पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील गया था. जानकारी के अनुसार इसी मार्च माह में विशेश्वर यादव की पत्नी नुनु देवी व लालू यादव के तीन भैंस की मौत हो गयी थी. इसके बाद से दोनों परिवार के लोग मृतका पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. अंतत: दोनों की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से दोनों अभियुक्त अपने घरों में ताला लगा कर फरार थे. पुलिस के आला अधिकारी स्वयं घटना की जानकारी ले रहे थे व लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. बंधुआकुराबा ओपीध्यक्ष ज्योतिष कुमार अभियुक्तों के हर संभावित स्थानों झारखंड, बंगाल व बिहार के जगहों पर छापेमारी कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर 15 दिनों के अंदर दोषियों को सजा दिलायी जायेगी. वहीं दूसरी ओर दोनों दोषियों की गिरफ्तारी के बाद द्वारवे गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.