अंग प्रदेश में पर्यटन की संभावना को लेकर पीएम को भेजा पत्र
वरीय संवाददाता भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर संताल परगना व अंग प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं की बात कही है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि भागलपुर के कर्णगढ़, कहलगांव के विक्रमशिला विश्वविद्यालय, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर, चंपानगर में चंपापुरी जैन मंदिर […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर संताल परगना व अंग प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं की बात कही है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि भागलपुर के कर्णगढ़, कहलगांव के विक्रमशिला विश्वविद्यालय, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर, चंपानगर में चंपापुरी जैन मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. देवघर को द्वादश ज्योर्तिलिंग कहा जाता है. यहां भी पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो सकता है. साथ ही बासुकीनाथ मंदिर भी है. गिरिडीह के पारसनाथ में जैन मंदिर, बांका के बौंसी में मंदार पर्वत, पश्चिम बंगाल में तारापीठ मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल हैं. इन सभी स्थलों को अगर बेहतर तरीके से विकसित कर दिया जाये तो जहां विकास की गंगा बहेगी. वहीं सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.