लोहिया पुल : एप्रोच पथ के गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूरी
संवाददाता, भागलपुर. साल भर बाद राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के दबाव पर बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी शहर के अंदरूनी एनएच की सड़क का मेंटेनेंस शुरू किया है. इस कार्य को पूरा किये बिना ठेकेदार ने काम छोड़ दिया था. मंगलवार को लोहिया पुल के एप्रोच पथ के विशाल गड्ढों को भर कर चलने लायक […]
संवाददाता, भागलपुर. साल भर बाद राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के दबाव पर बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी शहर के अंदरूनी एनएच की सड़क का मेंटेनेंस शुरू किया है. इस कार्य को पूरा किये बिना ठेकेदार ने काम छोड़ दिया था. मंगलवार को लोहिया पुल के एप्रोच पथ के विशाल गड्ढों को भर कर चलने लायक बनाने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार गड्ढों को भरने के नाम पर खानापूरी कर रहा है. पत्थर डाल छोड़ देने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनने लगी है.