तदर्थ कमेटी पर वोटर नहीं बनाने का लगाया आरोप
वरीय संवाददाताभागलपुर : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कुछ दवा दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है. दवा व्यवसायी अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक कर विरोध किया गया. दुकानदारों ने बताया कि तदर्थ कमेटी द्वारा अक्तूबर 2014 में बनाये गये वोटरों का नाम अभी के सूची में नहीं डाला […]
वरीय संवाददाताभागलपुर : केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कुछ दवा दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है. दवा व्यवसायी अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक कर विरोध किया गया. दुकानदारों ने बताया कि तदर्थ कमेटी द्वारा अक्तूबर 2014 में बनाये गये वोटरों का नाम अभी के सूची में नहीं डाला गया है. कमेटी ने दूर-दराज के इलाकों के दुकानदारों को भी पूरी तरह से शामिल नहीं किया है. सनोखर, अमडंडा, छटपटिया, जगदीशपुर, पुरैनी, बलुआचक व सिंहनान आदि स्थानों के दुकानदारों को सूची में जोड़ा ही नहीं है. इसकी सूचना बीसीडीए पटना को लिखित रूप से दी गयी है. विरोध करने वालों में शेखरेंदु चटर्जी, हरि प्रसाद साह, सच्चिदानंद सिंह समेत अन्य दुकानदार शामिल हैं.