profilePicture

बिजली नहीं रहने से रोजेदारों को हुई परेशानी

संवाददाता भागलपुर : रमजान के 27वीं लैलतुल कदर की रात मंगलवार को बिजली नहीं रहने के कारण रोजादारों को विशेष इबादत करने में परेशानी हुई. रात भर मसजिदों व घरों में लोग जाग कर इबादत करते हैं. लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को नमाज व कुरान -ए- पाक पढ़ने में दिक्कत हुई. मुसलिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 1:08 AM

संवाददाता भागलपुर : रमजान के 27वीं लैलतुल कदर की रात मंगलवार को बिजली नहीं रहने के कारण रोजादारों को विशेष इबादत करने में परेशानी हुई. रात भर मसजिदों व घरों में लोग जाग कर इबादत करते हैं. लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को नमाज व कुरान -ए- पाक पढ़ने में दिक्कत हुई. मुसलिम इलाकों में विशेष इबादत की रात को लेकर चहल – पहल बनी रही. लैलतुल कदर के मौके पर हबीबपुर जामा मसजिद व सराय किलाघाट ईदगाह मैदान पर एक रोजा सबीना तराबीह की विशेष नमाज अदा की गयी. इधर, बरहपुरा जामा मसजिद में 27 दिनों तक चलने वाला तराबीह मंगलवार को मुकम्मल हो गया. इस मौके पर लोगों ने अमन व शांति की दुआ मांगी.

Next Article

Exit mobile version