12 दिनों से शिवनारायणपुर अंधेरे में

कहलगांव. प्रखंड की शिवनारायणपुर पंचायत में पिछले 12 दिनों से बिजली नहीं है. यहां के पोस्टऑफिस के सामने के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ जाने के कारण बिजली ठप है. इस कारण उमस भरी गरमी में लोग हलकान रहे. स्कूली छात्रों को शाम में पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:06 PM

कहलगांव. प्रखंड की शिवनारायणपुर पंचायत में पिछले 12 दिनों से बिजली नहीं है. यहां के पोस्टऑफिस के सामने के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ जाने के कारण बिजली ठप है. इस कारण उमस भरी गरमी में लोग हलकान रहे. स्कूली छात्रों को शाम में पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से बिजली आधारित काम भी नहीं हो पा रहे हैं. शिवनारायणपुर के मुखिया जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर पर बहुत अधिक लोड है. इस कारण यह बार-बार उड़ जाता है. सिंचाई कॉलोनी के बाहर एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जो चालू नहीं हुआ है. यदि इसे चालू कर दिया जाये, तो इसका लोड कम हो जायेगा. साथ ही संथाली टोला मथुरापुर में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना पंचायत समिति की योजना में डाली गयी है. इससे लोड काफी कम हो जायेगा. छह दिन पूर्व मिली है सूचनाबिजली फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के तकनीकी हेड ने बताया कि छह दिन पूर्व शिवनारायणपुर के ट्रांसफॉर्मर का इंसुलेटर उड़ने सूचना मिली है. 13 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर की जांच की गयी थी. ट्रांसफॉर्मर जल गया है. ग्रामीणों से आवेदन देने को कहा गया. उन्होंने बुधवार को आवेदन दिया है. जल्द ही ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version