मामले को ले रानीगंज थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मामले को ले मधेपुरा के दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जहत्या व अन्य संगीन आरोपों को ले दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, रानीगंज भरगामा थानाध्यक्ष की पुलिस व अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहादत को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार के बयान पर बुधवार को रानीगंज थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी 146/15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:06 PM

मामले को ले मधेपुरा के दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जहत्या व अन्य संगीन आरोपों को ले दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, रानीगंज भरगामा थानाध्यक्ष की पुलिस व अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहादत को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार के बयान पर बुधवार को रानीगंज थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी 146/15 व 147/15 दर्ज की गयी है. इसमें मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र पप्पू यादव व श्रीनगर थाना क्षेत्र के ही भगवती परमानंदपुर निवासी गणेशी दास के पुत्र पंचानंद कुमार दास को नामजद करने के साथ तीन-चार अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. आर्म्स एक्ट व हत्या सहित विभिन्न संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा के ही कथित शातिर अपराधी बौआ राय पर भरगामा थानाध्यक्ष को गोली मारने की आशंका जाहिर की जा रही है. बहरहाल घटना के बाद से ही पुलिस की सक्रियता तेज हो गयी है. चिह्नित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमावर्ती थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version