टैंकर की चपेट में आ मां-बेटे की मौत

गिद्घौर-झाझा मुख्य मार्ग पर बनझ्ूलिया आरके लाइन होटल के पास की घटनाचालक वाहन छोड़ कर फरारआक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक किया जामफोटो : 8(सड़क जाम करते लोग) प्रतिनिधि, गिद्घौर गिद्घौर-झाझा मुख्य मार्ग पर बनझ्ूलिया आरके लाइन होटल के पास झाझा की ओर से आ रही अनियंत्रित दूध टैंकर वाहन के चपेट में आने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:07 PM

गिद्घौर-झाझा मुख्य मार्ग पर बनझ्ूलिया आरके लाइन होटल के पास की घटनाचालक वाहन छोड़ कर फरारआक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक किया जामफोटो : 8(सड़क जाम करते लोग) प्रतिनिधि, गिद्घौर गिद्घौर-झाझा मुख्य मार्ग पर बनझ्ूलिया आरके लाइन होटल के पास झाझा की ओर से आ रही अनियंत्रित दूध टैंकर वाहन के चपेट में आने से मां व बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के ही गांधी ग्राम निवासी राजकुमार रावत की पुत्री रिंकी व उसके नवजात शिशु के रूप में की गयी है. इलाज करवा कर लौट रही थी रिंकीमृतका अपने बच्चे का इलाज करवा कर वापस घर लौट रही थी. तभी अचानक उक्त वाहन के चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक द्वारा वाहन लेकर भागने का प्रयास किया गया. लेकिन आसपास के ग्रामीणों के पीछा किये जाने पर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक की लाश को बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया.मुआवजे की मांग पर अड़ रहेसूचना पाते ही बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी महेश प्रसाद व थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. मृतका के पिता राजकुमार रावत ने पंचायत व स्थानीय प्रशासन से कबीर अंतयोष्टि व पारिवारिक लाभ राशि को लेने से इनकार करते हुए घटना स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब तीन-चार घंटा से अधिक समय तक मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी.

Next Article

Exit mobile version