बारिश से सड़क पर बहा नाले का पानी

– लोगों को चलने में हुई परेशानीभागलपुर. नाथनगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बारिश में सड़क पर नाले का गंदा पानी बहा, इससे लोगों को चलने में परेशानी हुई. 11.30 बजे शुरू हुई बारिश एक बजे तक लगातार होती रही. क्षेत्र में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:07 PM

– लोगों को चलने में हुई परेशानीभागलपुर. नाथनगर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को बारिश में सड़क पर नाले का गंदा पानी बहा, इससे लोगों को चलने में परेशानी हुई. 11.30 बजे शुरू हुई बारिश एक बजे तक लगातार होती रही. क्षेत्र में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी बहने लगा. नाथनगर स्टेशन से मुख्य मार्ग तक आधे सड़क पर नाले का पानी भरा रहा. चंपानगर विषहरी स्थान से सरदारपुर होते हुए नाथनगर मुख्य मार्ग तक यही स्थिति रही. नाथनगर स्टेशन के समीप के अवध नारायण शुक्ला ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम सही करा दिया जाये, तो यह समस्या नहीं आयेगी. कच्चे नाले की भी सफाई नियमित नहीं होती है, इससे यह समस्या होती रहती है. नाथनगर क्षेत्र के ही साकम, नसरतखानी, पीपरपांती में भी यही स्थिति रही और लोगों को पैदल चलना दूभर हो गया.

Next Article

Exit mobile version