शाहकंुड के पूर्व कस्तूरबा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

शाहकंुड. शाहकंुड के पूर्व कस्तूरबा संचालक मनोज सिंह पर विद्यालय के राशि का गबन करने एवं स्कूल में अनियमितता व अपव्यय के आरोप में खिलाफ कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. डीपीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नेश्वर मिश्र पर कस्तूरबा संचालक पर कार्रवाई नहीं करने एवं दिशा निर्देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:07 PM

शाहकंुड. शाहकंुड के पूर्व कस्तूरबा संचालक मनोज सिंह पर विद्यालय के राशि का गबन करने एवं स्कूल में अनियमितता व अपव्यय के आरोप में खिलाफ कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद ने शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. डीपीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नेश्वर मिश्र पर कस्तूरबा संचालक पर कार्रवाई नहीं करने एवं दिशा निर्देश के नाम पर मामले को दबाने एवं आदेश की अवहेलना करने, मिलीभगत पर नाराजगी जाहिर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज सिंह अभी भी कस्तूरबा के संचालक हैं जबकि डीपीओ द्वारा पूर्व बताया गया है. दो पक्षों में मारपीट, पांच जख्मी, प्राथमिकी दर्जशाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के भट्टाचक गांव में जमीन विवाद में मारपीट में प्रथम पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से दो सहित कुल पांच लोग जख्मी हुए हैं. प्रथम पक्ष से बद्री पासवान द्वारा महेंद्र पासवान, टीलो पासवान, पूरन पासवान सहित आठ एवं दूसरे पक्ष से टीलो पासवान द्वारा बच्चपन पासवान, बद्री पासवान सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version