– भाकपा माले ने डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शनफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता,भागलपुरमजदूर-किसानों व आम लोगों से संबंधित मांगों को लेकर बुधवार को भाकपा माले ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ताओं ने अपराध रोकने, जरूरत मंद गरीबों को राशन-किरासन देने, भूमिहीन-झुग्गीवासियों को वासभूमि मुहैया कराने, 24 घंटे बिजली पानी की गारंटी करने, जानलेवा जाम व जल जमाव का निदान करने, जल निकासी व सफाई की गारंटी करने आदि मांगों को लेकर स्टेशन चौक से डीएम कार्यालय तक हल्ला बोल मार्च किया गया. प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल से डीडीसी चंद्रशेखर सिंह की वार्ता के बाद कार्यक्रम का समापन हो गया. प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव रिंकु ने कहा कि बिहार सरकार अपने वादे और दावे के अनुरूप गरीबों, मजदूरों व किसानों के जीवन से जुड़े सवालों के समाधान में फेल हो चुकी है. चौतरफा लूट एवं लुटेरों को छूट मिली हुई है. अपराधी, माफिया व पुलिस गंठजोड़ से आम अवाम त्रस्त है. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा कि सरकार की घोषणा के तहत जरूरत मंद भूमिहीनों को शहर से गांव तक वासभूमि नहीं मिली है. बेदखल परचाधारियों को कब्जा नहीं दिलाया गया है. रणधीर यादव ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा वितरण में धांधली हो रही है. डीडीसी को डीएम के नाम का आवेदन दिया गया, जिसमें बरारी के गणपति के परिजनों ने कहा कि गणपति की जिसने हत्या की है, उनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो. प्रदर्शन में गौरी शंकर, सीताराम दास, अमित साह, धर्मेंद्र मंडल, सिकंदर तांती, हीरालाल दास, पूनम देवी, अमलेश, देवव्रत, कैलाश, महेंद्र दास, राजू पासवान, भुटकी तांती, प्रकाश यादव, अरुण महतो, रंजन आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
लोक कल्याणकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा है लाभ
– भाकपा माले ने डीएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शनफोटो नंबर : आशुतोषसंवाददाता,भागलपुरमजदूर-किसानों व आम लोगों से संबंधित मांगों को लेकर बुधवार को भाकपा माले ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ताओं ने अपराध रोकने, जरूरत मंद गरीबों को राशन-किरासन देने, भूमिहीन-झुग्गीवासियों को वासभूमि मुहैया कराने, 24 घंटे बिजली पानी की गारंटी करने, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement