इसी माह रिजल्ट, सितंबर में चुनाव

-एआइएसएफ के विरोध प्रदर्शन के बाद वार्ता के दौरान वीसी ने दिया भरोसाफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका विरोध मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने, पार्ट टू व पार्ट थ्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:07 PM

-एआइएसएफ के विरोध प्रदर्शन के बाद वार्ता के दौरान वीसी ने दिया भरोसाफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका विरोध मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने, पार्ट टू व पार्ट थ्री का रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने को लेकर था. प्रदर्शन के दौरान कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे और प्रतिकुलपति प्रो एके राय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर कर अपनी मांगों से अवगत कराया और नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं की कुलपति के साथ वार्ता हुई. कुलपति ने कहा कि अगस्त में वोटर लिस्ट तैयार किया जायेगा. सितंबर में छात्र संघ चुनाव कराया जायेगा. पार्ट टू व पार्ट थ्री का रिजल्ट इसी माह प्रकाशित किया जायेगा. छात्रों को अंक पत्र, माइग्रेशन व प्रोविजनल प्रमाणपत्र आवेदन करने के बाद दो दिन में देने की बात कही. छात्रों व छात्र संगठनों से नियमित संवाद की बात भी कही. इस मौके पर संगठन की ओर से राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य पार्षद रजनीश शर्मा, जिला संयोजक राजेश कुमार, अभय कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version