9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं के प्रपत्र की सही से जांच के निर्देश

तसवीर: सुरेंद्र एसडीओ सदर कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू -13 जून तक दिये गये आवेदनों का होगा निबटारा वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीओ सदर कार्यालय में बुधवार को बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर में विशेष तौर पर बीएलओ को मतदाताओं के प्रपत्र की सही तरह से जांच […]

तसवीर: सुरेंद्र एसडीओ सदर कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू -13 जून तक दिये गये आवेदनों का होगा निबटारा वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीओ सदर कार्यालय में बुधवार को बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर में विशेष तौर पर बीएलओ को मतदाताओं के प्रपत्र की सही तरह से जांच करने के निर्देश व बीएलओ को भरे गये फॉर्म के निबटारे के दौरान बरती जानेवाली सावधानी की जानकारी दी गयी. मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र (एपीक कार्ड) के वितरण को लेकर चर्चा हुई. उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि 13 जून तक लिये गये आवेदनों का निबटारा किया जा रहा है. इन आवेदनों को बीएलओ द्वारा जांच किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर 18-20 वर्ष के युवा मतदाता बनना चाहता हैं, तो उसका आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसी तरह नाम जोड़ने वाले मतदाताओं का फॉर्म में भाग-4 का भरा होना अनिवार्य है. फॉर्म पर आवेदन कर्ता का हस्ताक्षर, मतदाता बनने लायक पात्रता आदि बातों के बारे में बीएलओ को बताया गया. नये मतदाता व मतदाता पहचान पत्र में सुधार आदि को लेकर फॉर्म लिया जा रहा है, लेकिन उसका निबटारा 31 जुलाई के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 13 जून तक के आवेदन का ही निबटारा होगा. इन आवेदनों की जांच के बाद 31 जुलाई तक मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मौके पर जगदीशपुर के अंचलाधिकारी निरंजन ठाकुर आदि उपस्थित थे. – शब्द- 244.ऋषि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें