मल द्वार में लाठी कर बालक को किया घायल

मोबाइल चोरी का था आरोपनयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर गांव की घटनापांच दिन बाद सदर अस्पताल में कराया गया भरतीफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घायल बालक प्रतिनिधि, मुंगेरनयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर गांव में मोबाइल चोरी के एक आरोपी बालक को मल द्वार में लाठी कर घायल कर दिया गया. बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:07 PM

मोबाइल चोरी का था आरोपनयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर गांव की घटनापांच दिन बाद सदर अस्पताल में कराया गया भरतीफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घायल बालक प्रतिनिधि, मुंगेरनयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर गांव में मोबाइल चोरी के एक आरोपी बालक को मल द्वार में लाठी कर घायल कर दिया गया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पांच दिन बाद जब मल द्वार से खून गिरना बंद नहीं हुआ और दर्द असहनीय हो गया तो बालक ने इसकी जानकारी बाल सुधार गृह के अधिकारियों को दी. इसके बाद उसे बुधवार को मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. की थी जम कर पिटाईशनिवार को नयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर में मोबाइल चोरी के आरोप में घनश्याम पासवान के 11 वर्षीय पुत्र टिंकु कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. साथ ही आरोपी चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया. बुधवार को टिंकु ने बाल सुधार गृह के पदाधिकारियों से बताया कि उसके मल द्वार में काफी दर्द हो रहा है. साथ ही शौच के समय उसे खून भी निकलता है. इसके बाद सिर्फ अनुदेशक राम द्वार प्रसाद के अभिरक्षा में बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉ रामप्रवेश प्रसाद, डॉ आरके गुप्ता एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा उसका मेडिकल जांच किया गया. बालक ने बताया कि गांव के ही उदय मंडल ने उसके मल द्वार में डंडा डाल दिया था. इस कारण वह काफी परेशान है.

Next Article

Exit mobile version