रेल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का पर्स खोल कर देखा, तो उसमें उसका पहचान पत्र था. इससे उसकी पहचान हुई. पहचान पर लिखे मोबाइल नंबर से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद मृतक के रिश्ते में मामा आशुतोष मुखर्जी उसकी मां निरुपमा राय को लेकर अम्मापाली हाल्ट पहुंचे, जहां युवक की पहचान की गयी. छात्र के मामा ने बताया कि मनीष भागलपुर के महाराजा घाट रोड बड़ी खंजरपुर में अपनी विधवा मां के साथ रह कर पढ़ाई कर रहा था.
Advertisement
ट्रेन से गिर कर छात्र की मौत
पीरपैंती: भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर अम्मपाली हाल्ट के पास बुधवार की सुबह सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर भागलपुर के खंजरपुर मनीष कुमार (23) की मौत हो गयी. मनीष बीएन कॉलेज भागलपुर का छात्र था. उसके पर्स में रखे पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई. ट्रेन से किसी ने छात्र को गिरते नहीं देखा. सुबह […]
पीरपैंती: भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर अम्मपाली हाल्ट के पास बुधवार की सुबह सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर भागलपुर के खंजरपुर मनीष कुमार (23) की मौत हो गयी. मनीष बीएन कॉलेज भागलपुर का छात्र था. उसके पर्स में रखे पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई. ट्रेन से किसी ने छात्र को गिरते नहीं देखा. सुबह करीब 7:30 बजे कटवा ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर छात्र का शव देखा. इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र उर्फ चुन्नू सिंह को दी. उन्होंने इसकी सूचना पीरपैंती में कार्यरत आरपीएफ व जीआरपी को दी.
फिलहाल उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज कोलकाता में चल रहा था. मनीष अपनी मां का इकलौता पुत्र था. वह अपनी मां के साथ ही कोलकाता से ट्रेन से भागलपुर लौट रहा था. मिर्जाचौकी स्टेशन पर वह पानी लेने उतरा था. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. वह दूसरी बोगी में चढ़ गया. अम्मपाली हाल्ट पर वह किसी कारण ट्रेन से गिर गया. उसके सिर और रीढ़ में गहरे जख्म थे.
मां के विलाप से रो पड़े सभी. शव के पास विधवा मां के विलाप से वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू भर आये. साथ आये युवक के मामा बहन को ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच जीआरपी इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह अम्मापाली हाल्ट पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अप वर्धमान ट्रेन से भागलपुर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement