पहले चांस में सीपीटी की परीक्षा में हुई सफल
भागलपुर. चार्टड अकाउंटेंट अजय भगत की पुत्री कुमार जया ने पहली बार में ही सीए की पढ़ाई के लिए सीपीटी की परीक्षा में सफल हो गयी. जया ने बताया कि दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में सफलता मिली है. जया ने 2015 मई में माउंट असिसि स्कूल से 12वीं की परीक्षा […]
भागलपुर. चार्टड अकाउंटेंट अजय भगत की पुत्री कुमार जया ने पहली बार में ही सीए की पढ़ाई के लिए सीपीटी की परीक्षा में सफल हो गयी. जया ने बताया कि दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा में सफलता मिली है. जया ने 2015 मई में माउंट असिसि स्कूल से 12वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत मार्क्स से पास की है. अब वह आगे की पढ़ाई कोलकाता में करेगी. उसने बताया कि मैं भी अपने पिता की तरह सफल सीए बनना चाहती हूं.