नामांकन फार्म नहीं मिलने पर छात्रों ने किया एनएच 107 जाम

फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – जाम करते छात्र प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट वन का नामांकन फार्म नहीं मिलने पर छात्रों ने गुरुवार को महाविद्यालय में ताला जड़ व एनएच 107 को जाम कर दिया. नामांकन फार्म नहीं मिलने से परेशान छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में नामांकन की तिथि 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:05 PM

फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – जाम करते छात्र प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित कमलेश्वरी प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट वन का नामांकन फार्म नहीं मिलने पर छात्रों ने गुरुवार को महाविद्यालय में ताला जड़ व एनएच 107 को जाम कर दिया. नामांकन फार्म नहीं मिलने से परेशान छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में नामांकन की तिथि 28 जून से चार अगस्त तक निर्धारित है, लेकिन महाविद्यालय में पिछले पांच दिनों से नामांकन फार्म नहीं मिल रहा है. महा विद्यालय प्रशासन की ओर से फार्म के नाम पर टाल मटोल की जा रही है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय के इस रवैये से परेशान होकर सड़क जाम करना पड़ा. साथ ही छात्रों ने एनसीसी, छात्रवृत्ति, खेल प्रोफेसर की मांग रखी. मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 को छात्रों ने तीन घंटे तक बाधित रखा. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे बीडीओ व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. वही दूसरी और प्रभारी प्राचार्य प्रो हरिनारायण यादव ने कहा कि विभाग की ओर से महाविद्याल में 1261 सीटों के लिए नामांकन फार्म बिक गया है. लेकिन सीट बढ़ाने को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. सीट बढ़ने पर छात्रों को फार्म दिया जायेगा. मौके पर केपी कॉलेज छात्र समागम अध्यक्ष रोविंस कुमार, उपाध्यक्ष ललटु यादव, विकास कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, गुड्डु बजाज, मौजीव नवाव, नवीन कुमार, अवधेश मंडल आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version