तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं लगेगा पहचान पत्र

-रेलवे बुकिंग काउंटर पर केवल परची भर कर ले सकेंगे तत्काल टिकट -इ-टिकट के लिए भी नहीं भरना पड़ेगा पहचान पत्र का कोड संवाददाता, भागलपुर तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान अब यात्रियों को पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ ले कर काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तत्काल इ-टिकट बुकिंग के दौरान भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:06 PM

-रेलवे बुकिंग काउंटर पर केवल परची भर कर ले सकेंगे तत्काल टिकट -इ-टिकट के लिए भी नहीं भरना पड़ेगा पहचान पत्र का कोड संवाददाता, भागलपुर तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान अब यात्रियों को पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ ले कर काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तत्काल इ-टिकट बुकिंग के दौरान भी पहचान पत्र का नंबर नहीं भरना होगा. काउंटर पर केवल परची भर कर तत्काल टिकट मिल सकेगा. यह सुविधा सितंबर या इससे पहले यात्रियों को मिल सकती है. रेल सूत्र की मानें, तो काउंटर से या फिर इ-टिकट के जरिये तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान पहचान पत्र देने का झंझट समाप्त होने जा रहा है. लेकिन यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने पास पहचान पत्र रखना जरूरी होगा. इस दौरान जांच में पहचान पत्र नहीं होने पर यात्री को बेटिकट माना जायेगा और जुर्माना लगाया जा सकता है. निर्धारित प्रमाण पत्र – पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, स्टूडेंट आइ-कार्ड (मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से निर्गत),बैंकों का फोटोयुक्त पास बुक (राष्ट्रीयकृत ), फोटोग्राफ वाला बैंक क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, निजी उपक्रम/जिला प्रशासन/नगर पालिका/पंचायत से निर्गत फोटोयुक्त आइ-कार्ड

Next Article

Exit mobile version