ईद की नमाज ईदगाह में 9 बजे, मस्जिद में 9:30 बजे

कहलगांव. ईदगाह कमेटी कहलगांव की बैठक पैठानपुरा मसजिद में मो इजराइल की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि ईद की नमाज ईदगाह में नौ बजे और मसजिद में 9:30 बजे अदा की जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया कि शुक्रवार को 29 का चांद होने पर ईद शनिवार को नहीं तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:06 PM

कहलगांव. ईदगाह कमेटी कहलगांव की बैठक पैठानपुरा मसजिद में मो इजराइल की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि ईद की नमाज ईदगाह में नौ बजे और मसजिद में 9:30 बजे अदा की जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष शमशाद अहमद ने बताया कि शुक्रवार को 29 का चांद होने पर ईद शनिवार को नहीं तो रविवार को होगी. बैठक में सचिव मो इजराइल, मो इकबाल करीम, मो जफीर, मो शौकत अली, सरवर खान, मो आसिफ, इलियास खान, मो रिजवान, चुन्नु खान, शमशेर, मो सिराज, मो शहनवाज, मो इकराम, मो मंसूर, मो सोहराब आदि उपस्थित थे. ईद की नमाज के दौरान नहीं चलेंगे भारी वाहन ईद को लेकर शांति समिति की बैठककहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को ईद को लेकर अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रखंड में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनायी जाती है. एसडीओ ने कहा कि ईद के मौके पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. चोरी-छिपे शराब बिक्री करने वाले व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया. कहलगांव, घोघा बाजार एवं भदेर में सुबह सात बजे से 10 बजे तक नमाज के दौरान भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. कहा गया कि भदेर स्थिति मसजिद में कम जगह होने के कारण नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को रोड पर जगह मिलती है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि नमाज से पूर्व व समाप्ति तक ट्रैफिक जाम रखा जाये. एएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सशस्त्र बलों के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी नीरज कुमार सिंह, कहलगांव व सन्हौला के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version