आज बाधित रहेगी कहलगांव व पीरपैंती की बिजली

कहलगांव. बीइडीसीपीएल के मेकैनिकिल सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक कहलगांव शहरी क्षेत्र, एकचारी फीडर, नंदलालपुर फीडर, शिवनारायणपुर फीडर, परीपैंती बाजार व शेरमारी क्षेत्र की विद्युत बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि कुलकुलिया ग्रिड से निकलने वाली 33000 वोल्ट की लाइन के ब्रैकेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 10:06 PM

कहलगांव. बीइडीसीपीएल के मेकैनिकिल सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक कहलगांव शहरी क्षेत्र, एकचारी फीडर, नंदलालपुर फीडर, शिवनारायणपुर फीडर, परीपैंती बाजार व शेरमारी क्षेत्र की विद्युत बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि कुलकुलिया ग्रिड से निकलने वाली 33000 वोल्ट की लाइन के ब्रैकेट की मरम्मत का काम किया जा रहा है. साथ ही लटकते हुए तारों को ताना जायेगा. करंट लगने से भैंस मरी कहलगांव. अंतीचक थाना अंतर्गत बीरबन्ना गांव में बुधवार की रात करंट प्रवाहित हो रहे एक लोहे के पोल के संपर्क में आने से मो हाफिज की भैंस मर गयी. मो हफिज की पत्नी बाल-बाल बच गयी. राजद के जिला महासचिव विपिन पासवान ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version