जिलोका इंस्टीट्यूट के 48 फीसदी छात्र सफल
विज्ञापनफोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरजिलोका इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एजुकेशन के 48 फीसदी छात्र-छात्राएं सीए-सीपीटी में सफल हुए. इसका फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ. संचालक सुमित जिलोका ने बताया कि संस्थान के भागलपुर केंद्र का रिजल्ट भारत के औसत रिजल्ट 25 फीसदी से बहुत अधिक है. सीपीटी की छात्रा स्वाति अग्रवाल ने 200 अंकों […]
विज्ञापनफोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरजिलोका इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एजुकेशन के 48 फीसदी छात्र-छात्राएं सीए-सीपीटी में सफल हुए. इसका फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ. संचालक सुमित जिलोका ने बताया कि संस्थान के भागलपुर केंद्र का रिजल्ट भारत के औसत रिजल्ट 25 फीसदी से बहुत अधिक है. सीपीटी की छात्रा स्वाति अग्रवाल ने 200 अंकों की परीक्षा में 145 अंक प्राप्त कर बिहार में दूसरा स्थान और भागलपुर में पहला स्थान प्राप्त किया. भागलपुर एल्डाइन सीए सेंटर से फाइनल परीक्षा में 40 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए. सीपीटी के सफल छात्रों में स्वाति अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल बोगी, हरि ओम अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, लक्ष्य कनोडिया, कुमारी जया, नितेश, शालिनी राय, निखिल भुवालका, रिचा, प्रगति अग्रवाल, मेघा अग्रवाल व मल्लिका जैन शामिल हैं. सीए फाइनल के सफल छात्रों में ब्रजेश पाठक, नीलेश अग्रवाल, पूर्वी डोकानिया, प्रेरणा अग्रवाल, पिंकी कुमारी व अनु अग्रवाल शामिल हैं. सफल छात्रों को श्री जिलोका के साथ-साथ सहकर्मी गौरव व मनीष ने बधाई दी.