दफादार चौकीदार संघ ने किया प्रदर्शन
वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत प्रमंडलीय इकाई संघ के सदस्यों ने गुरुवार को लाजपत पार्क से आयुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया व 19 सूत्री ज्ञापन आयुक्त को सौंपा.मौके पर राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने बताया कि बिहार सरकार सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश निर्गत नहीं करता है. हमलोग इसके लिए […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत प्रमंडलीय इकाई संघ के सदस्यों ने गुरुवार को लाजपत पार्क से आयुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया व 19 सूत्री ज्ञापन आयुक्त को सौंपा.मौके पर राज्य सचिव डॉ संत सिंह ने बताया कि बिहार सरकार सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदारों के आश्रितों की बहाली का आदेश निर्गत नहीं करता है. हमलोग इसके लिए अनवरत संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति व अनुकंपा पर बहाली करने की मांग की. जिलाध्यक्ष कैलाश झा ने कहा कि एसीपी का लाभ व प्रति माह वेतन भुगतान किया जाये. सुलतानगंज अंचल में अक्तूबर 2014 से फरवरी 2015 तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. प्रदर्शन में महेश्वर पासवान, डोभी मंडल, सुबोध कुमार पासवान, सुखदेव तांती, अमित कुमार, अनिता देवी, शंभु पासवान, अरुण कुमार, नंदकिशोर झा आदि मौजूद थे.