तरन्नुम फिरोज ने जीता मिस ब्यूटीफूल हेयर का खिताब—विज्ञापन
-जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी में मासिक सौंदर्य प्रतियोगिता समारोहफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरगुरुवार को जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी में मासिक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें तातारपुर की तरन्नुम फिरोज ने मिस ब्यूटीफूल हेयर का खिताब जीता, जबकि डीपीएस स्कूल की 11वीं की छात्रा आयशा इजहार को मिस स्टाइलिश टीन से नवाजा गया. […]
-जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी में मासिक सौंदर्य प्रतियोगिता समारोहफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरगुरुवार को जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी में मासिक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें तातारपुर की तरन्नुम फिरोज ने मिस ब्यूटीफूल हेयर का खिताब जीता, जबकि डीपीएस स्कूल की 11वीं की छात्रा आयशा इजहार को मिस स्टाइलिश टीन से नवाजा गया. पुरुषों में कर्ण ढांढानिया को मिस्टर ब्यूटीफूल हेयर का अवार्ड दिया गया. जावेद हबीब की संचालिका किरण किशोर ने मानसून में त्वचा में आने वाली समस्याओं का निदान बताया और कहा कि कि हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए. इस मौसम में ड्राइ त्वचा वाले को माइस्चर लगाने की जरूरत है. ऑयली स्किल प्रोडक्ट नहीं लगाने की सलाह दी. उन्होंने त्वचा को सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक पानी पीना जरूरी है.