विस समिति ने की अधिकारियों के साथ बैठक
भागलपुर. विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति ने गुरुवार को परिसदन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समिति ने समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, एससी-एसटी कल्याण विभाग, पथ निर्माण, शिक्षा, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण, पशु एवं मत्स्य विभाग, सहकारिता, परिवहन, वाणिज्य कर, राजस्व एवं भूमि […]
भागलपुर. विधानसभा की जिला परिषद व पंचायती राज समिति ने गुरुवार को परिसदन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समिति ने समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, एससी-एसटी कल्याण विभाग, पथ निर्माण, शिक्षा, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण, पशु एवं मत्स्य विभाग, सहकारिता, परिवहन, वाणिज्य कर, राजस्व एवं भूमि सुधार आदि विभागों से तीन वर्षों से सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के लक्ष्यों की उपलब्धियों व कार्य प्रगति की समीक्षा की. समिति ने सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की है. शुक्रवार की सुबह समिति फिर से इसकी समीक्षा करेगी और स्थल का अध्ययन भी करेगी. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थी.