भाजयुमो ने किया कार्यशाला का आयोजन

तसवीर आशुतोष व सिटी में- सोशल मीडिया के जरिये जनता के दिलों में पहुंचने की कोशिश कर रही भाजपा- भागलपुर-बांका समेत पांच जिलों के युवा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण वरीय संवाददाता,भागलपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को पोद्दार धर्मशाला में एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 11:06 PM

तसवीर आशुतोष व सिटी में- सोशल मीडिया के जरिये जनता के दिलों में पहुंचने की कोशिश कर रही भाजपा- भागलपुर-बांका समेत पांच जिलों के युवा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण वरीय संवाददाता,भागलपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को पोद्दार धर्मशाला में एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को युवा साथी सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की लोगों को सही-सही जानकारी मिल जाये. मौके पर भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व लखीसराय के 125 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि बिहार में 185 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग अभी से लग जायें. बीमा योजना, अटल पेंशन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया के आनंद कुमार, ऋषभ भारद्वाज, रोशन कुमार, नीरज झा, रंजन श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, राजीव सिंह, पंकज सिंह, विशाल संगम, प्रेम यादव, भास्कर कुमार, ऋषि सिंह, प्रेमजीत, विजय साह, कमल किशोर गुप्ता, राजीव कुमार, आनंद शुक्ला, ललन झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version