सीडीपीओ के घर लूट मामले में चार से पूछताछ

संवाददाताभागलपुर : फलका सीडीपीओ रेणु मिश्रा के इशाकचक स्थित घर में लूट की घटना को लेकर इशाकचक पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. चारों से लूट के मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अहम सुराग मिलने की संभावना है. सीडीपीओ रेणु मिश्रा के इशाकचक थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 12:06 AM

संवाददाताभागलपुर : फलका सीडीपीओ रेणु मिश्रा के इशाकचक स्थित घर में लूट की घटना को लेकर इशाकचक पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. चारों से लूट के मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अहम सुराग मिलने की संभावना है. सीडीपीओ रेणु मिश्रा के इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानीटंकी मोहल्ले के घर में मंगलवार की देर रात चार की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने डाका डाल लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से पांच लाख के जेवरात व साढ़े तीन लाख नगदी ले लिया. अपराधियों ने सीडीपीओ के पति रमाकांत ठाकुर (सेवानिवृत्त एरीगेशन विभाग) को एक कमरे में बांध दिया. और एक रूम में उनकी मां निर्मला देवी को बांध दिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.वहीं तिलकामांझी पुलिस ने महात्मा गांधी पथ स्थित एस्पा ब्यूटी पार्लर में पिस्तौल लहरा कर मारपीट करने कुख्यात छोटू यादव को गुरुवार को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version