आशिक के हत्यारे को नहीं पकड़ पायी पुलिस

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना घेराव के दौरान मो आशिक के हत्यारा को अब तक नहीं पकड़े जाने पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. आशिक के पिता मो राजू व मां बीबी मरजीना ने बताया कि हत्या हुए चार माह बीत गया है. मोजाहिदपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. बच्चे का हत्यारा खुलेआम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:43 AM

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना घेराव के दौरान मो आशिक के हत्यारा को अब तक नहीं पकड़े जाने पर उसके परिजनों ने हंगामा किया. आशिक के पिता मो राजू व मां बीबी मरजीना ने बताया कि हत्या हुए चार माह बीत गया है.

मोजाहिदपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. बच्चे का हत्यारा खुलेआम घूम रहा है. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. पुलिस को पता है कि बच्चे का हत्या किसने की है.

आखिर कब तक पुलिस इस तरह से गुनहगार को बचाती रहेगी. एएसपी वीणा कुमारी को भी परिजनों का गुस्सा सहना पड़ा. मामला बिगड़ता देख एएसपी ने ईद के दूसरे दिन केस की अद्यतन जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ. 14 मार्च को पानी टंकी मोजाहिदपुर के पास आशिक की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी गयी थी. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने मामले को लेकर 48 घंटे के अंदर हत्यारा को पकड़ने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया था.

Next Article

Exit mobile version