मेडिकल कॉलेज में 58 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन
– आज ईद के मौके पर कॉलेज में रहेगा अवकाश, पठन-पाठन का कार्य भी रहेगा बंदवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब तक 58 विद्यार्थियों का एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नामांकन हुआ है. बाकी छात्रों का नामांकन सोमवार को लिया जायेगा. इस बार सभी विद्यार्थियों से किसी भी विषय पर […]
– आज ईद के मौके पर कॉलेज में रहेगा अवकाश, पठन-पाठन का कार्य भी रहेगा बंदवरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब तक 58 विद्यार्थियों का एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नामांकन हुआ है. बाकी छात्रों का नामांकन सोमवार को लिया जायेगा. इस बार सभी विद्यार्थियों से किसी भी विषय पर एक-एक पेज लिखित टेस्ट लिया जा रहा है. इसके अलावा सबके प्रमाण पत्रों में दिये गये शरीर के मार्क्स का मिलान भी किया जा रहा है. व्यापमं घोटाले को देखते हुए इस बार पहले की तुलना में अधिक कड़ाई की गयी है. कॉलेज प्रबंधन ने संबंधित कर्मचारियों को हिदायत दी गयी है कि किसी भी तरह की गलती के लिए वे दोषी होंगे. इसलिए गंभीरता से कागजातों की जांच करने के बाद ही नामांकन लें. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि 65 विद्यार्थियों की सूची पहले राउंड में मिली थी. इसमें 58 का नामांकन हो गया है, बाकी का सोमवार तक हो जायेगा. शनिवार को ईद के मौके पर कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है.