बच्चों को दी गयी पोशाक की राशि
सिमरी बख्तियारपुर. मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिमरी में वित्तीय वर्ष 14-15 की पोशाक राशि का वितरण 374 छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा समिति सचिव गुडि़या देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रधानाध्यापिका निभा कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. इस मौके पर 374 छात्र-छात्राओं […]
सिमरी बख्तियारपुर. मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिमरी में वित्तीय वर्ष 14-15 की पोशाक राशि का वितरण 374 छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा समिति सचिव गुडि़या देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, प्रधानाध्यापिका निभा कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. इस मौके पर 374 छात्र-छात्राओं के बीच 2 लाख 1 हजार 4 सौ रुपये का वितरण किया गया. संबोधित करते प्रखंड अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस राशि का प्रयोग पोशाक खरीदने में ही करें. उन्होनें विभागीय पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि 75 प्रतिशत उपस्थिती अगर समाप्त कर दी जाती है तो विद्यालय में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकता है. सचिव गुडि़या देवी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राशि का उपयोग मात्र पोशाक खरीदने में ही करें. समिति सदस्य लक्ष्मी ने कहा कि एक ड्रेस कोड होने से बच्चों में समानता की भावना उत्पन्न होती है. इस मौके पर प्राचार्य निभा कुमारी, राजीव झा, विपिन पंडित, दिनेश मुखिया, अशोक राम, रामजी पंडित सहित अन्य मौजूद थे.फोटो- राशि 12 – बच्चों को राशि देते अतिथिअलविदा जुम्मा की नमाज हुई अदा महिषी. पाक-ए-रमजान के आखिरी जुम्मे को क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हजारों रोजेदारों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर रब से इबादत मांगी. मुख्यालय सहित गेमरोहो, राजनपुर, आरापट्टी, बहोरवा, भेलाही, लिलजा, घोंघेपुर सहित सभी जगहों पर ईद को लेकर लोगों में उत्साह है. लोगों ने बताया कि चांद देखने के बाद ईद के त्योहार की तिथि की घोषणा होगी. निर्धारित तिथि में दर ए ईदगाह में नमाज अदायगी के बाद ईद मिलन होगा. लगातार एक माह से चल रहा रोजा पूर्ण होगा.