ईद को ले की गयी है चाक-चौबंद व्यवस्था

प्रतिनिधि, अररियाखुशियों का त्योहार ईद को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया. संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था को ले अपर समाहर्ता मुनि लाल जमादार व डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा को जवाबदेही सौंपी गयी है. ज्वाइंट ऑर्डर के मुताबिक ईदगाह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररियाखुशियों का त्योहार ईद को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया. संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था को ले अपर समाहर्ता मुनि लाल जमादार व डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा को जवाबदेही सौंपी गयी है. ज्वाइंट ऑर्डर के मुताबिक ईदगाह, इमामबाड़ा, मसजिद परिसर में पुलिस जवान विशेष चौकसी रखेंगे. जिले में कुल 71 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. अररिया अनुमंडल में 47 व फारबिसगंज अनुमंडल में 24 जगहों पर यह तैनाती की गयी है. इसके अलावा फारबिसगंज के किरकिचिया, रामपुर, शहर के चांदनी चौक, जोकीहाट पुराना करबला मैदान, रानीगंज के परमानंदपुर, सिमराहा के पुरवारी झिरुआ, नरपतगंज के रेवाही में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. जिले के तमाम 109 शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. किसी भी स्थिति से निबटने को ले फायर बिग्रेड चिकित्सा व्यवस्था सहित दोनों अनुमंडलों में 18 पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षित में रखा गया है. जिला में नौ पदाधिकारी को सुरक्षित रखा गया है. ईदगाह, मसजिद परिसर, इमाम बाड़ा में जानवर न घुस जाय, इस पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. बहरहाल खुशियों का पर्व ईद में कोई व्यवधान न आये इसको ले प्रशासन ने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version