विनय ट्यूटोरियल के आठ छात्र सफल
विज्ञापन…………………फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी स्थित विनय ट्यूटोरियल के आठ छात्र-छात्राओं ने सीए (सीपीटी) में सफलता हासिल की. संस्थान के निदेशक विनय कुमार व नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सफलता अथक प्रयास के बाद मिली है. अब सीए करने के लिए भागलपुर के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. छात्रों […]
विज्ञापन…………………फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी स्थित विनय ट्यूटोरियल के आठ छात्र-छात्राओं ने सीए (सीपीटी) में सफलता हासिल की. संस्थान के निदेशक विनय कुमार व नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सफलता अथक प्रयास के बाद मिली है. अब सीए करने के लिए भागलपुर के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. छात्रों में सौरभ कुमार, काजल कुमारी, मधुमिता, मेधा, आशीष सफल हुए हैं. निदेशकों ने सफल छात्रों के लिए मंगलकामना करते हुए बधाई दी.