केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला कांग्रेस
फोटो – मनोज – स्टेशन चौक से शुरू किया प्रतिरोध मार्च, घंटाघर चौक पर पर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ शुक्रवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने किया. स्टेशन चौक से शुरू […]
फोटो – मनोज – स्टेशन चौक से शुरू किया प्रतिरोध मार्च, घंटाघर चौक पर पर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ शुक्रवार को महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने किया. स्टेशन चौक से शुरू हुआ मार्च घंटाघर चौक पर समाप्त हुआ. घंटाघर चौक पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी दहन किया. इस दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की नेता अनामिका शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. रोज नये घोटाले उजागर हो रहे हैं, जिसमें केंद्र सरकार की मंत्री सुषमा स्वराज, धर्मेंद्र प्रधान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी शामिल हैं. मार्च का नेतृत्व कर रहीं महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर सत्ता में आयी भाजपा के अध्यक्ष अब अपने वादे से मुकर रहे हैं. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. इस अवसर पर पूनम सिंह, अनिता देवी, पिंकी भारती, सुषमा देवी, कृष्णा कुमारी, सांता कुमारी, कल्याणी देवी, सोनी देवी, यशोदा देवी, प्रीति देवी, अनिता देवी, मीरा देवी, पूनम देवी आदि महिलाएं मौजूद थी.