सूबे के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद के पिता डॉ इकबाल का इंतकाल
-करीम सिटी के चंद फाउंडर शिक्षकों में थे शामिल-बांका के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिहार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के पिता डॉ इकबाल अंसारी का अलविदा जुमा के दिन इंतकाल हो गया. उन्होंने टीएमएच में सुबह 10.20 बजे अंतिम सांस ली. मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, उनके छोटे भाई […]
-करीम सिटी के चंद फाउंडर शिक्षकों में थे शामिल-बांका के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कारउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बिहार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी के पिता डॉ इकबाल अंसारी का अलविदा जुमा के दिन इंतकाल हो गया. उन्होंने टीएमएच में सुबह 10.20 बजे अंतिम सांस ली. मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, उनके छोटे भाई झाविमो नेता इंजीनियर शाहिद इकबाल अंसारी और परिवार के अन्य सदस्य पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक आवास बांका रवाना हो गये हैं. शनिवार को उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. वे करीम सिटी कॉलेज के चंद गिने चुने फाउंडर शिक्षकों में से एक थे. डॉ इकबाल अंसारी को शिकार का काफी शौक था, वे अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर शिकार पर जाया करते थे. उन्होंने करीब 36 साल करीम सिटी में अपनी सेवा प्रदान की और 2002 में वे सेवानिवृत हुए. उनके पुत्र शाहिद इकबाल अंसारी ने बताया कि डॉ इकबाल अंसारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, उन्हंे आठ जुलाई को टीएमएच की सीसीयू में भरती कराया गया था. पिता की तबीयत खराब होने के कारण बड़े भाई मंत्री जावेद इकबाल अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर पिछले एक सप्ताह से जमशेदपुर प्रवास पर ही थे. करीब चार बजे सड़क मार्ग से बांका के लिए रवाना हुआ.