पीएसए ऑनलाइन करने की चल रही तैयारी

भागलपुर : सीबीएसइ ने अगले वर्ष से प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) को ऑनलाइन करने पर विचार शुरू कर दिया है. इसके तहत 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है. सीबीएसइ के अनुसार पीएसए ऑनलाइन होने से पहले सभी स्कूलों के छात्र को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे इस प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करनेवाले स्कूलों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:07 PM

भागलपुर : सीबीएसइ ने अगले वर्ष से प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) को ऑनलाइन करने पर विचार शुरू कर दिया है. इसके तहत 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है. सीबीएसइ के अनुसार पीएसए ऑनलाइन होने से पहले सभी स्कूलों के छात्र को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे इस प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करनेवाले स्कूलों पर अंकुश लग जायेगा. परीक्षा में पारदर्शिता आ जायेगी. ऑनलाइन पीएसए स्कूल में ही होगा. जिन स्कूलों का डोमेन नेम सीबीएसइ से जुड़ा है, केवल उन्हीं स्कूलों के छात्र पीएसए में शामिल हो पायेंगे. छात्रों को पीएसए का रिजल्ट उनके इ-मेल पर भेजा जायेगा. सीबीएसइ पहले से ही छात्रों की इ-मेल आइडी भी मंगाने में जुटा है. वर्ष 2013 तक साल में चार बार फॉर्मेटिव असेसमेंट (एफए) लिया जाता था, लेकिन 2013 में एफए-4 की जगह पीएसए रख दिया गया.कोट :फोटो : सुरेंद्रपीएसए ऑनलाइन करने का सर्कुलर अभी सीबीएसइ ने जारी नहीं किया है. यह अभी प्रक्रिया के अधीन है. इसके लागू होने से पारदर्शिता आयेगी.चंद्रचूड़ झा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version