पटरी टूटी, ट्रेनों का पारिचालन बाधित

डेढ़ घंटे तक जहां तहां खड़ी रहीं ट्रेनें सबौर – लैलख रेलखंड के बीच टूटी पटरी- डाउन फरक्का एक्सप्रेस, डाउन कटुआ, अप वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ प्रतिनिधिभागलपुर : सबौर-लैलख स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह पटरी टूटने के कारण कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. पटरी टूटने की सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:07 PM

डेढ़ घंटे तक जहां तहां खड़ी रहीं ट्रेनें सबौर – लैलख रेलखंड के बीच टूटी पटरी- डाउन फरक्का एक्सप्रेस, डाउन कटुआ, अप वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ प्रतिनिधिभागलपुर : सबौर-लैलख स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह पटरी टूटने के कारण कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. पटरी टूटने की सूचना मिलने पर सुबह 5.09 बजे भागलपुर से चलने वाली कटुआ ट्रेन को ममलखा के निकट रोक दिया गया. ड्राइवर और केबिन मैन ने सूझबूझ का परिचय दिया. इसके बाद पटरी टूटी होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद रेल अधिकारियों ने घटनास्थल से सटे सभी नजदीकी स्टेशनों पर रेलकर्मियों को सतर्क कर दिया. पटरी टूटने के कारण भागलपुर कहलगांव रेलखंड पर लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन फरक्का एक्सप्रेस, डाउन कटुआ, वनांचल अप और हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. सबौर स्टेशन पर डाउन फरक्का को रोक दिया गया था. इसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. इसके आगे कटुआ ट्रेन रुकी थी. इस पर बड़ी संख्या में भागलपुर से कहलगांव व पीरपैंती में काम वाले लोग सवार थे. इस ट्रेन से यात्री उतर कर ठीक होने के इंतजार में पटरी किनारे बैठे दिखे. रेल पटरी टूटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीडब्लूआइ की टीम ने लगभग छह बज कर तीस मिनट पर टूटी पटरी को ठीक किया. इसके बाद ही सभी ट्रेनों का परिचालन व्यवस्थित ढंग से हुआ.

Next Article

Exit mobile version