रोजेदारों ने तोड़ा रोजा

शंभुगंज. पाक माह रमजान के अंतिम शुक्रवार के दिन मुसलिम बाहुल्य गांव कसबा, चुटिया पहाड़, बेलारी, जोगनी, खपड़ा, कमरडीह आदि गांव के रोजेदारों ने अपने गांव के मसजिद में अलविदा नमाज का अदा कर रोजा तोड़ा. चुटिया मसजिद में हजरत मौलाना अब्दुल अजीज नइमी द्वारा अलविदा नमाज रोजेदारों को पढ़ाया गया. ईद के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:07 PM

शंभुगंज. पाक माह रमजान के अंतिम शुक्रवार के दिन मुसलिम बाहुल्य गांव कसबा, चुटिया पहाड़, बेलारी, जोगनी, खपड़ा, कमरडीह आदि गांव के रोजेदारों ने अपने गांव के मसजिद में अलविदा नमाज का अदा कर रोजा तोड़ा. चुटिया मसजिद में हजरत मौलाना अब्दुल अजीज नइमी द्वारा अलविदा नमाज रोजेदारों को पढ़ाया गया. ईद के अवसर पर शांति व्यवस्था शंभुगंज. जिला पदाधिकारी साकेत कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश के संयुक्त आदेश पर क्षेत्र के मुसलिम गांव कसबा, चुटिया, बेलारी, जोगनी, कमरडीह, खपड़ा आदि गांव में शनिवार को ईद पर्व के अवसर पर शांति बनाये रखने के लिए सभी जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को क्षेत्र में शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version